नमस्कार दोस्तो,
स्वागत है आपका हमारे पेज www.itielectrician.com पर .....
हम सब जानते है की एक इलेक्ट्रिशियन के जीवन मे टूल्स का कितना महत्व है । उसी प्रकार सिरीज़ टेस्ट लैम्प भी इलेक्ट्रिशियन का प्रमुख ओजार है,इसके प्रयोग से विभिन्न प्रकार के शॉर्ट सर्किट ओर ओपन सर्किट का परीक्षण आसानी से किया जा सकता है । ये परीक्षण करते समय बल्ब की चमक स्तर से उपकरण के दोष का पता लगाया जाता हे ,ये काम कोई अनुभवी इलेक्ट्रिशियन ही कर सकता है ।
आज हम इस पोस्ट मे सिखेंगे की
टेस्ट लैंप कैसे बनाया जाता है.
टेस्ट लैम्प बनाना बहुत ही आसान काम है इसे हम दो प्रकार से बना सकते है ।
1)वर्क शॉप हेतु बोर्ड पर
2) केवल तार के साथ -कही भी लाने ले जाने के लिए
टेस्ट लैम्प का कनैक्शन आरेख इस प्रकार का होता है ।
आवश्यक सामग्री-
हमें टेस्ट ले पर बनाने के लिए निम्न वस्तुओं की आवश्यकता
मीटर वायर
1) 200 वाट का बल्ब (1)
2) 2 मीटरतार
मीटर वायर
1) 200 वाट का बल्ब (1)
2) 2 मीटरतार
3) होल्डर (1)
4) टू पिन टॉप (1)
5) स्विच 6A॰ (1)
6) बोर्ड ( यदि टेस्ट लैम्प बोर्ड पर बनाना हो तो )
> टेस्ट लैम्प बनाने के लिए सबसे पहले तार को दो बराबर भागो मे काट ले।
> ओर दोनों तारो के एक सिरे पर टू पिन टॉप सेट कर ले
> अब एक तार को बीच से काटकर उसके दोनों सिरे होल्डर मे लगाए।
टेस्ट लैम्प प्रयोग करने की विधि
जिस उपकरण का उपकरण का परीक्षण करना है उसे सिरीज़ टेस्ट लैम्प के श्रेणी क्रम मे जोड़कर बल्ब की चमक स्तर से विभिन्न परीक्षण करते है ।
उदाहरण 1) हम एक तीन स्पीड कूलर मोटर के साथ प्रयोग करके टेस्ट लैम्प की कार्यविधि आसानी समझ सकते है ।
> सबसे पहले कूलर मोटर के टर्मिनल को स्विच से हटाकर टर्मिनल की कलर कोडिंग के आधार पर उनकी पहचान करते है , कूलर की मोटर मे सामान्यतः वायरिंग इस प्रकार की जाती है ।
> कूलर की मोटर मे कनैक्शन के तारे दो साइड पर निकलती है ।
> एक साइड दो तार होते है जो कैपेसिटर से जोड़े जाते है।
> ओर दूसरी साइड पर 4 तारे निकलती है ओर चारो का कलर भी अलग अलग होता है ।
(1) blue नीला = यह रनिंग ओर स्टार्टिंग वाइंडिंग का कॉमन वायर होता है ।
(2) black काला , (3) red लाल , (4) white सफेद = ये तीनों तार एक ही वाइंडिंग से टेपिंग प्रणाली से निकलते है।
कूलर की मोटर को टेस्ट ;लैम्प से चेक करके हम मोटर को बिना खोले ही ये पता लगा सकते है की मोटर मे क्या दोष है, जिस कारण से मोटर बंद है ।
open circuit test खुला पथ परीक्षण ओर शॉर्ट सर्किट टेस्ट
open circuit test खुला पथ परीक्षण करने के लिए टेस्ट लैम्प के सिरे को नीले तार से जोड़कर दूसरे सिरे को लाल , काले , या सफेद सिरे से जोड़ते है यदि बल्ब बिलकुल न जले तो परिपथ open circuit test खुला पथ कहलाता हे ।
> ओर इसी परीक्षण मे यदि बल्ब 100% जले तो यह परिपथ शॉर्ट सर्किट है ।
> इसी परीक्षण मे यदि बल्ब 50 % - 80% के बीच जले तो इस मोटर की वाइंडिंग सही है ओर कैपेसिटर जोड़ने पर चल जाएगी ।
दोस्तो आपको यह पोस्ट केसी लगी comment box मे कमेंट करके जरूर बताए ।
यह भी पढे >>>>>>>>>basic electricity
>>>>>>>>> आईटीआई के बाद स्वरोजगार
👍👍
जवाब देंहटाएंTHANKS
जवाब देंहटाएं